पीएम श्री जीपीएस लक्ष्मणझूला और मॉडल स्कूल ढालवाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला और मॉडल स्कूल स्कूल ढालवाला में गणतंत्र दिवस हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नन्हें छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोहा।
शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बडथ्वाल और सीआरसी में प्रशिक्षण ले रहे वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती बडथ्वाल ने साथी शिक्षकों और छात्र/छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। साथ ही भारतीय गणतंत्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर आशीष कुकरेती, अमरीश कुमार आदि मौजूद थे।
राजकीय मॉडल प्राथ्मिक विद्यालय, ढालवाला में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में खंड शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने ध्वजारोहण किया। स्कूल के नन्हें छात्र/छात्राओं की प्रभात फेरी में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न और हनुमान बनाकर झांकी निकल गई।
इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने छात्र/छात्राओं को मिष्ठान वितरण कराया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीत झल्डियाल ने उपस्थिति का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मनमोहन रांगड़, अनुपम बडोला विनोद प्रसाद प्रवीण कुमार मंजू रानी शर्मा सत्येंद्र चौहान वह एमसी के अध्यक्ष और अभिभावक भी उपस्थित रहे।