पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला में तिरंगा रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। इसमें नन्हें छात्र/छात्राओं और स्कूल के शिक्षकों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
बुधवार को पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल के नेतृत्व में घर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में शामिल नन्हें छात्र देश की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे को लेकर नारे लगा रहे थे।
स्कूल परिसर और आस-पास के क्षेत्र में निकली रैली के बाद शिक्षकों ने नन्हें छात्र/छात्राओं को देश की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल, आशीष कुकरेती, अमरीश कुमार आदि मौजूद थे।