धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री जीआईसी दुआधार का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री जीआईसी दुआधार का वार्षिकोत्सव
Spread the love

जीवन में सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंः सुबोध उनियाल

तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, दुआधार का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि जीवन में सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

शनिवार को राज्य के वन, तकनीकी शिक्षा एवं भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, दुआधार का वार्षिकोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को खुली आंखों से सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया।

कहा कि जितने बड़े सपने होंगे और उन्हें हासिल करने की चाह उतनी अधिक होगी लेकिन वह कठिन परिश्रम से ही संभव है, उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य समस्त शिक्षकों,कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की जमकर तारीफ की तथा विद्यालय के लिए लगभग 20 लाख रुपए के कार्यों की घोषणा की ।

इससे पूर्व समारोह के संरक्षक अध्यक्ष मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सी एल सुमन द्वारा मुख्य अतिथि को श्री केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत संबोधन किया गया तथा विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया गया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी सेमवाल जी ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया तथा एक विकलांग छात्र के प्रारंभिक दिनों से लेकर अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर वैज्ञानिक बनने तक की संघर्ष की कहानी बताई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने विद्यार्थियों एवं जनता को संबोधित किया।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश असवाल ने मांग पत्र प्रस्तुत किया इसके उपरांत मंत्री द्वारा इन सभी कार्यों के लिए लगभग 20 लाख रुपए की घोषणा की गई। पिछले 10 वर्षों के टॉपर्स विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

श्रीनगर से आए मनीष कोठियाल की संस्था द्वारा भी इस वर्ष के टॉपर्स विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में एसएमसी अध्यक्ष हरि प्रसाद कोठियाल पीटीए अध्यक्ष हरपाल सिंह नेगी राजकीय शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल शिक्षक संघ जिला संरक्षक लक्ष्मण सिंह रावत ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र नगर शीशपाल भंडारी महामंत्री संजय ममगाईं पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य अंबिका देवी व्यापार संघ दुआधार तथा मनीष कोठियाल गुरु प्रसाद कोठियाल पूजा कोठियाल सहित सभी अभिभावक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही ।कार्यक्रम का संचालन रमेश असवाल पी पी रावत एवं दुर्गेश सती ने संयुक्त रूप से किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *