पीएम श्री जीजीआईसी राजपुर रोड में जयंती पर याद किए गए बापू और शास्त्री
सत्य, अहिंसा, कर्तव्य निष्ठा से सीख लें युवाः झरना कमठान
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया गया।
बुधवार को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजपुर रोड में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा विभाग की महानिदेशक झरना कमठान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि के ध्वजरोहण व महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन व पुष्प माला अर्पित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है।
इस मौके पर शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को सुनाया। बताया कि दोनों महापुरूषों के जीवन संघर्ष और जज्बे में किस प्रकार की समानता थी। कहा कि सत्य ,अहिंसा, कर्तव्य निष्ठा ये समानता थी और छात्राओं को महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया।
इस मौके पर डीजी स्कूल एजुकेशन ने स्कूल के इको क्लब के सहयोग से एक पौधा मां के नाम से रोपा। इस मौके पर उन्होंने 17 सितंबर से चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का भी समापन किया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई जी द्वारा महानिदेशक महोदया का विद्यालय में स्वागत अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापन किया गया।