धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीशमझाड़ी का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीशमझाड़ी का वार्षिकोत्सव
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शीशमझाड़ी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके स्कूल के नन्हें छात्र/छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हर किसी का मन मोह लिया।

छात्र संख्या के लिहाज से टिहरी जिले के सबसे बड़े स्कूल पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शीशमझाड़ी में मंगलवार को वार्षिकोत्सव की धूम रही। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुुसुम कंडवाल और बीईओ दीप्ति यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती कंडवाल ने छात्र/छात्राओं और स्कूल को वार्षिकोत्सव की बधाई दी। उन्होंने शिक्षा को सर्वांगीण विकास का माध्यम बताते हुए शिक्षा में अच्छे संस्कारों के समावेश पर जोर दिया।

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश पैैन्यूली ने स्कूल की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने स्कूल की स्थापना से लेकर आज तक हुए विकास पर प्रकाश डाला। स्कूल की बेहतरी में अहम योगदान देने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं की सराहना की।

इस अससर पर स्कूल के नन्हें छात्र/छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का खून मन मोहा। इसकी शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। वार्षिकोत्सव में मौजूद अभिभावकों ने नौनिहालों की खूब हौसलाफजाई की।

कार्यक्रम का संचालन डा. सुशील चंद्र बडोनी ने किया। इस मौैके पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती जगदंबा कंडारी, मंत्री राकेश उनियाल, वरि उपाध्यक्ष ऋषिपाल भंडारी, कोषाध्यक्ष उत्तम असवाल,जितेंद्र कंडारी, स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य प्रतिभा भंडारी, शिक्षिका इंदुबाला गौड़, दिनेश सेमवाल, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, बीआरसी मनमोहन रांगड़, दीपक लिंगवाल, उषा पांडे, अनिता बहुगुणा, रेखा असवाल, श्रीमती बीना चंद, सुनीत पाल, संगीता रावत, ज्योति नेगी, लता आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *