पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर निकाय के माध्यम से पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राज्य भर की शिक्षण संस्थाओं में स्वच्छता को प्रमोट करते कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नगर निकाय के माध्यम से हुए कार्यक्रम में पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र/छात्राओं ने इसके माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इसमें आरती ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय और केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मी बडथ्वाल ने छात्र/छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के बारे मंे जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक आशीष कुकरेती, अमरीश कुमार, पुष्पा भंडारी आदि उपस्थित रहे।