पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला समेत कई स्कूलों में जयंती पर याद किए गए बापू और शास्त्री

पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला समेत कई स्कूलों में जयंती पर याद किए गए बापू और शास्त्री
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला समेत आस-पास के सरकारी स्कूलों मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर नन्हें छात्र/छात्राओं को महापुरूषांे के बारे में जानकारी दी गई।

बुधवार को पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बडथ्वाल ने ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों ने दोनों महापुरूषों के जीवन के बारें में छात्र/छात्राओं को जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बडथ्वाल, शिक्षक आशीष कुकरेती, अमरीश कुमार, पुष्पा भंडारी ने विचार रखे।

राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में भी दोनों महापुरूषों को जयंती पर याद किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल, अनुपमा बडोला, विनोद नौटियाल, सचेंद्र चौहान, प्रवीण कुमार प्रमोद चौहान आदि मौजूद रहे।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेमर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाध्यापिका श्रीमती विशम्बरी भटट ने स्कूल के छात्र/छात्राओं को दोनों महापुरूषों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया। इस मौके पर शिक्षक पुरूषोत्तम दत्त सेमवाल मौजूद रहे।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसकाटल में प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनयना बिजल्वाण के ध्वजारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्र/छात्राओं को बापू और शास्त्री के जीवन के बारे में जानकारी दी गई।

देवप्रया ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्ण चिलपड़ में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाध्यापक रमेश झल्डियाल ने ध्वजारोहण के साथ दोनों महापुरूषों को श्रृद्धांजलि दी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *