पीएम श्री जीआईसी दुआधार का पांच दिवस विंटर कैंप संपन्न
शैक्षिक, सांस्कृतिक और व्यक्तित्व विकास पर रहा फोकस
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। पीएम श्री योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, दुआधार का पांच दिवसीय विंटर कैंप संपन्न हो गया। कैंप में शैक्षिक, सांस्कृतिक और व्यक्तित्व विकास पर फोकस किया गया।
पीएम श्री जीआईसी दुआधार का पांच दिवस विंटर कैंप रविवार को संपन्न हो गया। कैंप के दौरान विद्यार्थियों को शैक्षिक, सांस्कृतिक, एवं खेल गतिविधियों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई ।
कैंप के समन्वयक हेमराज फर्स्वाण ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन विभिन्न सत्रों के माध्यम से जैसे प्रार्थना सत्र, शैक्षिक सत्र ,भोजन सत्र, सांस्कृतिक सत्र एवं खेल सत्र के माध्यम से संपूर्ण गतिविधियों का एवं प्रतियोगिताओं का संचालन किया जाता रहा है।
इस दौरान विद्यार्थियों में इन कार्यक्रमों के प्रति अति उत्साह देखा गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समापन के मौके पर स्कूल के शिक्षक राकेश रतूड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। रतूड़ी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की अपने लक्ष्य पर फोकस कर जीवन में आगे बढ़ते रहना ही शिखर तक पहुंचने का मूल मंत्र है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री राकेश बच्छवाण द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षिक जानकारियां देकर संबोधित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस दौरान शिक्षक दुर्गेश सती कार्यालय प्रभारी श्री सुनील जेठुडी, श्रीमती मंजू चौहान एवं जबर सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश सती ने किया।