गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवीः ईडीपी में प्रतिभागियों ने मशरूम कल्टिवेशन के बारे में जाना

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में चौथे दिन प्रतिभागियों को मशरूम कल्टिवेशन के बारे मंे जानकारी दी गई। बताया गया कि कैसे मशरूम उत्पादन को स्वरोजगार के तौर पर अपनाया जा सकता है।
गुरूवार को चौथे दिन उद्यमिता विकास कार्यक्रम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. छाया चतुर्वेदी और नोडल डा. तनु आर. बाली के नेतृत्व में चला। प्रथम सत्र मे श्री विनय चमोली समन्वयक, उद्यमिता विकास कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को मशरुम कल्टिवेशन के सम्बन्ध मे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वयं की स्किल के तथा क्षेत्रीय उपलब्धता के आधार पर जो उद्यम स्थापित किये जाते है वे सफलतम होते है।
द्वित्तीय सत्र मे चमोली ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े अपने अनुभवों के सार को सांझा करते हुए बताया की उत्तराखंड की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु व्यवसायों का प्रचलन अधिक होना चाहिए ।
स्टार्टअप डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होने के लिया एक राज्य एक सोच अपनानी होगा तभी इस नवविकसित क्षेत्र को पुष्पित एवम पल्लवित किया जा सकता है।नोडल अधिकारी डॉ0 तनु आर0 बाली द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के सम्बन्ध मे प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया।
उन्होने थीम के आधार पर प्रतिभागियो को समूहो मे बांटा। द्वितीय सत्र मे चेमोली ने मशरूम उत्पादन हेतु प्रतिभागियो को आवश्यक तैयारी हेतु मार्गदर्शित किया जिसमे भूसे तथा पराली को गर्म पानी मे मिलाकर कोम्पोस्ट तैयार करने हेतु आवश्यक तैयारी की गयी।