गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में जयंती पर याद किए गए बापू और शास्त्री
तीर्थ चेतना न्यूज
राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी में 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया गया।
बुधवार को कॉलेज में आयोजित बापू और शास्त्री की जयंती कार्यक्रम की शुरूआत दोनों महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. छाया चतुर्वेदी ने दोनों महापुरूषों के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। जोर देकर कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर हमे अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में रामधुन और गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो का सामूहिक गायन किया गया। छात्राओं कु. रीना और कु. मीनाक्षी ने क्रमशः गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन और शास्त्री जी की कर्तव्यनिष्ठा पर विचार व्यक्त किए।
रोवर रेंजर इकाई द्वारा एक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान श्स्वच्छ भारत अभियानश् के तहत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम का समापन स्वच्छता के प्रति सामूहिक संकल्प और गांधी-शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा के साथ हुआ।