गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में बीए प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसके तहत छात्र/छात्राओं को कॉलेज, यहां पढ़ाए जाने वाले विषय, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में की जाने वाली मदद के बारे में जानकारी दी गई है।
शुक्रवार को कॉलेज की पिं्रंप्रिंसिपल प्रो. छाया चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम में नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो छाया चर्तुवेदी जी ने नए छात्र/छात्राओं का कॉलेज में स्वागत किया। कहा कि महाविद्यालय में तीन विजन पर कार्य होता हैं -ज्ञान, कर्म और अनुशासन पर। आपको भी ये तीनों विजन पर महाविद्यालय में उपस्थित होना है । उन्होंने महाविद्यालय में संपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत करवाते हुए अनुशासन में रहकर अध्ययन करने का आह्वान किया।
मंच संचालन समर्थ पोर्टल की सदस्य एवम् हिंदी विभाग प्रभारी डा रेखा सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों को महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न गतिविधियों को समय से पूर्ण व कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को कहा गया की ऑनलाइन मोड से अपने कार्य के प्रति जागरूक और सजग होने के आवश्यकता है ।
कॉलेज की चीफ प्रोक्टर प्रो संगीता बहुगुणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने सभी प्रमाण पत्र सही रखें व कहा कि सेमेस्टर प्रणाली में परीक्षा से संबंधित जनकारी प्रदान की। प्रो नीलू कुमारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कैरियर काउंसलिंग की विस्तृत जानकारी दी। डा ओमवीर ने नशा मुक्ति के दुष्प्रभाव से संबंधित जानकारी दी ।
समर्थ समिती सदस्य डा गुंजन जैन ने छात्रों को एबीसी लॉकर के समंध में बताते हुए आईडी को महाविद्यालय में जमा करने की सलाह दी। और अंत में धन्यवाद ज्ञापित कर नव कक्षाओं हेतु शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर महाविद्यालय में समस्त प्राध्यापक एवम् कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।