गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न हो गया। इसके तमत प्रतिभागियों को क्षेत्र में संभव स्वरोजगार को लेकर जानकारी दी गई।

उच्च शिक्षा विभाग तथा भारतीय उद्यमिता संस्थान, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24 मार्च 2025 से प्रारंभ हुए 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शनिवार पांच अप्रैल को विधिवत समापन हो गया।

कार्यक्रम के समापन समारोह का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्रभारी प्रिंसिपल डा0 संगीता बहुगुणा ने सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की सरकार की यह महत्त्वाकांक्षी योजना उत्तराखंड राज्य मे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है तथा पलायन व बेरोजगारी जैसी समस्याओ के समाधाम हेतु महत्त्वपूर्ण है।

उन्होंने 12 दिवसीय कार्यक्रम के सफलतापुर्वक समापन पर नोडल डा0 तनु आर0 बाली, उद्यमिता टीम, तथा छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाये दी। 12 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने अलग अलग दिनो में विभिन्न स्थानीय स्वरोजगार जैसे मशरूम, स्थानीय आर्गेनिक उत्पादों की खेती, नए-नए क्राफ्ट के सामान का निर्माण, अनेक प्रकार के अचार का बनाना, जेम तथा एक्वाश बनाना सीखा।

प्रतिभागियो ने उन जगहों पर स्थापित स्वरोजगार के अवसर उन वयवसायियों ने कैसे बनाए तथा उधमियों के प्रयासो, लगन और मेहनत आदि को समझा। इस कार्यशाला में शिरकत कर रहें प्रतिभागियों ने समझा की किस तरह हम अपने विचारों को आर्थिक धरातल पर उतार सकते हैं और उससे लाभ कमा सकते हैं।

भारतीय उद्यमिता संस्थान के विनय चमोली जी ने प्रतिभागियो के उद्याम आधार रेजिस्ट्रेशन करवाए। डा0 रेखा सिंह सदस्य, देवभूमि उद्यमिता योजना समिति ने प्रतिभागियो से फीडबैक लिया। कु0 शीतल, कु0 अमृता, कु0 शानिया, कु0 संजली, कु0 संजना, कु0 काजल तथा कु0 किरण ने इस कार्यक्रम के अनुभव साझा किये। डा0 तनु आर0 बाली मुख्य प्रशिक्षक व नोडल ने कहा कि उद्यम के दौरान सौहार्दपूर्ण व्यवहार, शालीन वेशभूषा, सहयोगी होना, किताबों के पढनें का शौक रखना, लोगों को प्रेरित करना व स्वयं भी लोगों से प्रेरित होना, अपने उपर भरोसा व विश्वास रखना, अपने लिए समय देना, स्वस्थ वातावरण बनाने में सहयोग करना इत्यादि जैसे अनेक विन्दुओं पर प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया गया। इस मौके पर डा. नीलू कुमारी, डा0 गुंजन जैन, संजय कुमार, श्रीमति बबीता भट्ट, विकास, निखिल, सुभाष, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *