गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर और गोपेश्वर में एनएसएस के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून/ गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गापेश्वर में एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने एनएसएस के उददेश्यों को जीवनों में उतारने का संकल्प लिया गया ।
मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. अंजू अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस मौके पर उन्होंने एनएसएस के स्वयं सेवियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। कहा कि एनएसएस युवाओं में सामुदायिकता की भावना पैदा करता है। ये मै के बजाए आप को प्रमोट करता है।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने निदेशक प्रो. अग्रवाल का धन्यवाद/ आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज के स्तर से हो रहे प्रयासों की जानकारी दी। इससे पूर्व निदेशक के कॉलेज पहुंचने पर प्राध्यापकों ने पुष्प गुच्छ के साथ उनका स्वागत किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ .सुमन गुसांई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के इतिहास के विषय में विस्तार पूर्वक बताया तथा कार्यक्रम की वार्षिक आख्या भी प्रस्तुत की।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम मेंउत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो .विनोद प्रकाश अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में निदेशक महोदया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह और शिक्षक अपने सर्वाेत्तम प्रयासों द्वारा महाविद्यालय के चौमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत है
महाविद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना ,नमामि गंगे रोवर्स रेंजर्स के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास किया जाता है। उद्यमिता विकास योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सीड मनी के लिए चयनित छात्र प्रिंस मंडल को तथा नियमित गणवेश में महाविद्यालय में आने वाले छात्र मलिक जैद दीक्षितमोदी द्वारा सम्मानित किया गया ।
गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में भाषण, काव्यपाठ, पोस्टर, रंगोली, लोकगीत एवं लोकनृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो. एमके उनियाल ने कहा कि एनएसएस का स्वयंसेवी बनने से छात्र छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी चमोली दीपक बिष्ट ने कहा कि युवा शक्ति विभिन्न तरह की प्रतिभा से परिपूर्ण होती है इसलिए देश के समग्र विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए।
स्थापना दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कनिष्का, रजनी, मेधा, काव्यपाठ में प्रदीप एवं नेहा, कनिष्का, रजनी एवं जसवंत, पोस्टर में जसवंत, रजनी एवं कनिष्का, निधि, लोकगीत में पवन एवं प्रदीप, नेहा, प्रियंका एवं ममता, रंगोली में नैना ग्रुप, रश्मि ग्रुप, सिमरन ग्रुप, लोकनृत्य में शिवानी ग्रुप, पवन ग्रुप, मनीषा ग्रुप ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ डीएस नेगी, डॉ बीपी देवली, डॉ ममता असवाल, निर्णायक मंडल के रूप में डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ घनश्याम सिंह, डॉ दिग्पाल कंडारी, डॉ गुंजन माथुर, डॉ शिवानी, डॉ राजेंद्र बिष्ट, डॉ चंदा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवी, प्राची, निधि एवं सोहन ने संयुक्त रूप से किया।