जीआईसी घुमेटीधार का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
घनसाली। राजकीय इंटर कॉलेज, घुमेटीधार की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।
30 दिसंबर को शुरू हुआ जीआईसी घुमेटीधार का सात दिवसीय एनएसएस शिविर रविवार को संपन्न हो गया। समापन के मौके पर कार्यक्रम अधिकारी दीपक कपूर ने सात दिनों की शिविर की आख्या प्रस्तुत की। बताया कि अंगीकृत गाव थापला/ बौर में स्वयं सेवियों ने जन जागरूकता से संबंधित कार्य किए।
सातों दिन बौद्धिक सत्र के माध्यम से स्वयं सेवियों ने वन एवं पर्यावरण के बारे में वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल, डा. मंजरी ने स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा सीओ संजीव थपलियाल ने सोशल मीडिया और साइबर अपराध के बारे में भी स्वयं सेवियों को जानकारी दी गई।
इससे पूर्व 30 दिसंबर को शिविर के शुभारंभ के मौके पर भगवती प्रसाद नौटियाल, नरेंद्र शाह, कुसुम सकलानी आदि मौजूद रहे। समापन के मौके पर कार्यक्रम अधिकारी दीपक कपूर ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सोबन सिंह बिष्ट, राजेश कंडवाल, अनीता नाथ, पूरण सिंह धनाई आदि मौजूद रहे।