जीजीआईसी ऋषिकेश के एनएसएस शिविर में पहुंचे पदमश्री कल्याण सिंह रावत

जीजीआईसी ऋषिकेश के एनएसएस शिविर में पहुंचे पदमश्री कल्याण सिंह रावत
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। प्रख्यात पर्यावरणविद मैती आंदोलन के प्रणेता पदमश्री कल्याण सिंह रावत ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ऋषिकेश के एनएसएस शिविर में पहुंचे। उन्होेंने स्वयं सेवी छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण में बेटियों की भूमिका विस्तार से जानकारी दी।

सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन प्रख्यात पर्यावरणविद मैती आंदोलन के प्रणेता पदमश्री कल्याण सिंह रावत स्वयं सेवियों के बीच पहुंचे। उन्होंने बेटियों से मैती आंदोलन के अनुभव साझा किए। बताया कि मैती आंदोलन को बेटियों ने कैसे आगे बढ़ाया। पर्यावरण संरक्षण में बेटियां कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

उन्होंने पेड़ों के महत्व को समझाते हुए कहा कि मनुष्य को जीने के लिए तीन प्रमुख चीजों की आवश्यकता होती है, जल अनाज तथा ऑक्सीजन। इसके संरक्षण और संवर्द्धन की जरूरत है। इसके लिए समाज को जागरूक करना होगा। एनएसएस इसके लिए अच्छा माध्यम है।

कार्यक्रम अधिकारी हेमलता कोटियाल ने पदमश्री ने कल्याण सिंह रावत का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। बौद्धिक सत्र में श्री सुनील दत्त थपलियाल प्रवक्ता भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश ने बालिकाओं के जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं के होते हुए भी अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया तथा विभिन्न प्रकार की तालियों को बजाने का प्रशिक्षण दिया।

गुरूवार को तीसरे दिन की शुरुआत योगाभ्यास, सर्वधर्म प्रार्थना, सरस्वती वंदना से हुई। प्रथम सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा शिविर स्थल से बाल्मीकि बस्ती, वार्ड संख्या 10 तथा वार्ड संख्या 16 में मतदान जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने घर-घर जाकर सभी से मतदान करने के लिए अपील की।

इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी हेमलता कोटियाल,सुनीता रावत, अजय सैनी, देव बहादुर थापा, संतोषी आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *