एनएसएस के स्थापना दिवस पर सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार में गोष्ठी एवं स्वच्छता कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
थौलाधार। सुभाष इंटर कॉलेज, थौलधार में एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित नियमित शिविर में स्वच्छता अभियान और गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सुभाष इंटर कॉलेज, थौलधार के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश चमोली के नेतृत्व में स्वयं सेवियों ने एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एनएसएस के नियमित शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी चमोली ने एनएसएस के उददेश्यों पर प्रकाश डाला।
बताया कि एनएसएस कैसे एक स्वयं सेवी को आगे बढ़ने, निर्णय लेने और सामुदायिकता का बोध कराता है। ताकि युवा एनएसएस के माध्यम से राष्ट्र की सेवा से जुड़े। प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद भट्ट जी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक स्वयंसेवी के अंदर राष्ट प्रेम और सेवा का भाव होना चाहिए जिससे हम एनएसएस के लक्ष्य और उद्देश्यों पर खरा उतर सकें ।
स्वच्छता अभियान के तहत स्वयं सेवियों ने स्कूल परिसर में किचन गार्डन और आस-पास के क्षेत्र में सफाई की। एनएसएस स्थापना दिवस पर विद्यालय के शिक्षक विवेक खंडूरी, महेश रतूड़ी, मनीष चंद, विमल सकलानी, राकेश सकलानी, श्रीमती रेखा, सांगिता और श्रीमती पुष्पा सेमवाल ने अपने विचार रखे, गोष्टी का संचालन श्री महेन्द्र प्रसाद भट्ट जी ने किया।