गवर्नमेंट डिग्री कालेज कमांद का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर कैंचू गांव में शुरू हो गया। जनप्रतिनिधियों ने गांव में एनएसएस स्वयं सेवियों का स्वागत किया।
सोमवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक की अध्यक्षता में कार्यक्रम कार्यक्र मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती बबीता महर और विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार ग्राम प्रधान कैंचु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण मलिक ने सात दिवसीय कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया और साथ ही आज होने वाला कार्यक्रम एवं बौद्धिक क्षेत्र में चुनावी संगोष्ठी के बारे में अपनी बात रखी और साथ यह भी कहा कि चुनावी संगोष्ठी के उपलक्ष में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर गौरी सेवक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सार्थक परिणाम तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है।
चीफ प्राक्टर डॉ शैफाली शुक्ला ने एन0एस0एस0के महत्व पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया। , सोहन कार्यक्रम मंच संचालन डॉ0मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ0शीशपाल सिंह, सोहन सिंह, श्रीमती पूजा रानी एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।