गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम एक्सलरेट एक्शन पर परिचर्चा

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी एवं त्रिहरि यूथ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में महिलाओं के संघर्षों एवं उपलब्धियां पर एक वृहद परिचर्चा की गई।
शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम एक्सलरेट एक्शन पर परिचर्चा में महिलाओं की भूमिका, विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी एवं महिलाओं के सशक्तिकरण में हमारी सरकारों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाओं का बदलते सामाजिक परिवेश पर क्या योगदान रहेगा इस विषय पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा विचार साझा किए गए।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ आरती खंडूरी द्वारा 20वीं सदी से वर्तमान समय तक महिलाओं का विभिन्न क्षेत्रों में योगदान एवं समाज निर्माण में उनकी भूमिका को सांख्यिकीय माध्यम से श्रोताओं से साझा किया गया।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के वक्ता आजम जी द्वारा विभिन्न डाक्यूमेंट्री के माध्यम से समाज के विभिन्न परिदृश्यों में महिलाओं के सहयोग की एक सशक्त भूमिका को साझा किया गया। त्रिहरी यूथ क्लब का टिहरी के समाज के सशक्तिकरण एवं बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के योगदान से श्रोताओं को अवगत करवाया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो पुष्पा नेगी द्वारा सामाजिक ढांचे में एक कुशल गृहणी से लेकर एक राष्ट्र की महामहिम तक विभिन्न पदों पर आसीन महिलाओं की सशक्त सूझबूझ एवं बुद्धिमत्ता पर विचार साझा किए गए एवं सशक्त महिला एक सशक्त समाज का निर्माण करती है इस बात पर बल दिया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, कार्यक्रम संचालक सदस्य डॉ पुष्पा पंवार, डॉ ममता रावत, डॉ पूजा भंडारी, डॉ हर्षिता, डॉ गुरुपद गुसाईं, डॉ शुभम उनियाल, छात्र संघ पदाधिकारी एवं त्रिहरी यूथ क्लब से प्रदीप भंडारी, मणिका राणा सहित सभी सदस्य तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।