धूमधाम से मनाया गया नवचेतना एकेडमी का वार्षिकोत्सव
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नीमकरोली नगर स्थित नवचेतना एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र/छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अभिभावकों का मन मोह लिया।
सोमवार को राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा में संस्कारों का समावेश जरूरी है। उन्होंने कहा नवचेतना एकेडमी बच्चों के भविष्य के लिए सुंदर प्रयास कर रही है।
विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कारत, ख्यातिलब्ध लेखिका, साहित्यकार व योग विशेषज्ञ डॉक्टर कविता भट्ट शैलपुत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान है, जो हमें अपने अतीत से जोड़ती है और भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। यह हमारे जीवन के हर पहलू को आकार देती है और हमें नैतिकता, सहिष्णुता, और भाईचारे का पाठ पढ़ाती है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंह नेगी ने विद्यालय के बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ाने के लिए लक्ष्य होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में इस्कॉन ऋषिकेश से आए संत दीना गोपाल दास ने कहा कि भारतीय संस्कृति केवल परंपराओं और रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं है। यह हमारे त्योहारों, कला, संगीत, नृत्य, भाषा, साहित्य और जीवनशैली में झलकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी बच्चों से आह्वान किया कि वो खूब परिश्रम करें । कहा मेहनत ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यालय के मंच बनाने के लिए ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर साहित्यकार डॉ सुनील थपलियाल को राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय डॉक्टर सीएम नवानी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊनी, नेपाली पंजाबी, गुजराती आदि रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर बलूनी क्लासेज के डायरेक्टर विपिन बलूनी ने कहा कि नव चेतना एकेडमी बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने विद्यालय को विकास कार्य के लिए 51000 दिये। इस अवसर पर कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉक्टर सुनील थपलियाल ने किया।
कार्यक्रम में डॉक्टर सुशील राणा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नीलम नवानी, अभिभावक संघ अध्यक्ष ज्योति बर्थवाल, डॉ अनूप नवानी, आलोक नवानी, यूनियन बैंक अधिकारी भास्कर पोखरियाल, पूर्व पार्षद विपिन पंत, विद्यालय प्रबंधक अनिल नवानी आदि मौजूद थे।