राप्रशि संघ नरेंद्रनगरः जगदंबा कंडारी अध्यक्ष और राकेश उनियाल मंत्री चुने गए

राप्रशि संघ नरेंद्रनगरः जगदंबा कंडारी अध्यक्ष और राकेश उनियाल मंत्री चुने गए
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ढालवाला। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव मंे अध्यक्ष पद पर श्रीमती जगदंबा कंडारी और मंत्री पद पर राकेश उनियाल निर्वाचित हुए।

सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ढालवाला में हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर ब्लॉक इकाई के चुनाव में पहली बार अध्यक्ष पद पर महिला निर्वाचित हुई।

अध्यक्ष पद पर जगदंबा कंडारी ने निकटतत प्रतिद्वंद्वि पूर्णानंद बहुगुणा को 30 मतों से हराया। जगदंबा कंडारी को 142 मत मिले, बहुगुणा को 112 और तीसरे प्रत्याशी महेश गुसाईं को 58 मत मिले।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद ऋषिपाल भंडारी विजयी रहे। उन्होंने सीधे मुकाबले में विशम्बरी भटट को 107 मतों से हराया। ऋषिपाल भंडारी को 207 मत मिले और विशम्बरी को 100 मत मिले। मंत्री पद पर हुए कांटे के मुकाबले में राकेश उनियाल विजयी रहे।

उन्होंने सचेंद्र सिंह को नौ मतों से हराया। राकेश को 160 और सचेंद्र को 151 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर उत्तम असवाल विजयी रहे। उन्होंने सीधे मुकाबले में मोहन अंजवाल को 17 मतों से हराया। असवाल को 163 और अंजवाल को 146 मत मिले।

इससे पहले उपाध्यक्ष पद पर सुरेश बिजल्वाण संजय रमोला, शंकर शर्मा, दिनेश चौहान, महिला उपाध्यक्ष पद पर रजनी ममगाईं, संयुक्त मंत्री पद पर कंचनबाला उनियाल, उपमंत्री पद पर प्रवेंद्र थपलियाल, सुधीर बिजल्वाण, संगठन मंत्री पद पर मनीष बिजल्वाण, नरंेद्र सकलानी, राजेंद्र असवाल, सरोजनी रावत, प्रचार मंत्री पद पर मीनाक्षी पठोई, दलवीर सिंह चौहान, शशी भूषण भटट दिनेश रावत और लेखाकार पद पर पंकज कोठियाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।

निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक स्वर में शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए काम करने की बात कही। कहा कि नवनिर्वाचित ब्लॉक कार्यकारिणी एक टीम वर्क के तहत काम करेगी। शिक्षकों के मामलों को सक्षम मंच पर मजबूती के साथ रखा जाएगा।

चुनाव अधिकारी त्रिवेंद्र तीरथ राज सिंह राणा ने निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में यशवंत सिंह नकोटी मौजूद रहे। इस मौके पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी और मंत्री प्रीतम बर्त्वाल आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *