नरेंद्रनगर ब्लॉकः सपनों की उड़ान और सामुदायिक मेला संपन्न

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के प्रयासों का दिख रहा असरः नीलम बिजल्वाण
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। नरेंद्रनगर ब्लॉक की सपनों की उड़ान और सामुदायिक मेला के तहत आयोजित विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं ने छात्र/छात्राओं और अभिभावकों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
मंगलवार को गवर्नमेंट मॉडल स्कूल, ढालवाल के परिस में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान और सामुदायिक मेले का नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र/छात्राओं के शैक्षिक और सांस्कृतिक परफारमेंस में शिक्षक/ शिक्षिकाओं के प्रयास झलकते हैं।
उन्होंने स्कूल की गतिविधियों मंे समुदाय की भागीदारी की सराहना की। कहा कि इससे स्कूल, शिक्षक और अभिभावकों का त्रिकोण मजबूत होगा। ये त्रिकोण समाज की बेहतरी का आधार तैयार करेगा। प्रायोगिक विज्ञान प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि ने छात्र/छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए हौसलाफजाई की।
इससे पूर्व नन्हीं छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्राथमिक वर्ग की सपनों के चित्र में जीपीएस डाबरखाल के आदर्श ने प्रथम, जीपीएस खारास्रोत की रोशनी ने द्वितीय और जीपीएस तपोवन की समयारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता पाठ में जीपीएस खारोस्रोत की नैना ने प्रथम, जीपीएस स्यूड़ की अर्पिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पारंपरिक परिधान में मॉडल स्कूल ढालवाला की खुशी ने प्रथम, जीपीएस पिथलेथ की शिल्पी ने द्वितीय और जीपीएस चमेली की आरूषी चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक की सुलेख प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल दिउली के तुषार नेगी ने प्रथम, काकड़ासारी के अनुज गुसाईं ने द्वितीय और जूनियर हाई स्कूल मुनिकीरेती की वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सपनों के चित्र में यूपीएस ढालवाला की तृप्ति ने प्रथम, बमणगांव की पलक ने द्वितीय और खांकर के साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण में यूपीएस बमणगांव की वैष्णवी ने प्रथम, रणाकोट की सीजल ने द्वितीय और आमपाटा की सोनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रायोगिक विज्ञान में यूपीएस आमपाटा ने प्रथम और बमणगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एसएमसी ने जीपीएस कुंडिया ने प्रथम और जीपीएस कसेड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बीआरसी मनमोहन रांगड़ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं और स्कूलों को बधाई दी। कहा कि ब्लॉक में अव्वल रहे छात्र जिले में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन विनोद प्रसाद नौटियाल ने किया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका पुनीता झल्डियाल, अनुपमा बडोला, ललिता प्रसाद शर्मा, जितेंद्र रावत, अजय भंडारी, कीर्ति नेगी, राकेश तिवाड़ी, देवेंद्र नेगी, राजेश चमोली, मंजूरानी शर्मा, इंदु भंडारी, सरस्वती पांडे, शकुंतला चौहान, मधु नेगी, शशि प्रभा, विनोद नौटियाल, सचेंद्र चौहान, प्रवीण अरोड़ा आदि मौजूद रहे।