शैक्षिक में जीपीएस डाबरखाल और खेल में जीएमपीएस ढालवाला का दबदबा

शैक्षिक में जीपीएस डाबरखाल और खेल में जीएमपीएस ढालवाला का दबदबा
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। नरेंद्रनगर ब्लॉक की दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गई। विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राएं अब जिला स्तर पर नरेंद्रनगर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेेंगे। शैक्षिक प्रतिस्पर्द्धा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाबरखाल और खेल प्रतिस्पर्द्धाओं में राजकीय मॉडल प्राथमिक स्कूल ढालवाला के छात्र/छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा।

प्राथमिक वर्ग अंत्याक्षरी राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाबरखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आमपाटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानचित्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाबरखाल की पल्लवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाबरखाल की खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाबरखाल के रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालक राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय ढालवाला के मुकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की खुशबुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड में जीपीएस तपोवन की रोशनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड में जीपीएस ढालवाला की कु खुशबुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीपीएस ढालवाला की 200 और 400 मत्र मीटर की दौड़ कु. खुशबुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बालक वर्ग की 50 मीटर दौड जीपीएस तपोवन के शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड में जीपीएस मुनिकीरेती के युवराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड में जीपीएस तपोवन के शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड जीपीएस भंडार गांव के आशीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *