नरेंद्रनगर ब्लॉक में 30 जुलाई से दो अगस्त तक स्कूलों में अवकाश
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। नरेंद्रनगर ब्लॉक के मुनिकीरेती ढालावाला और तपोवन नगर क्षेत्र में स्थित स्कूलों में 30 जुलाई से दो अगस्त तक अवकाश रहेगा।
कांवड़ यात्रा के मददेनजर प्रशासन ने इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। उपजिलाधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश वर्मा द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला के शीशमझाड़ी, राजीवग्राम और तपोवन नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में 30 जुलाई से दो अगस्त तक अवकाश रहेगा।
स्कूलों के प्रिंसिपल को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।