नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज बी पुरम 12 वीं की छात्राओं का विदाई समारोह

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज, बी पुरम की 12 वीं की छात्राओं के विदाई समारोह में शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी।
शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आराधना कुकरेती ने छात्राओं को विदाई समारोह के सुअवसर पर बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं दी। साथ ही जीवन में सकारात्मक रहने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी छात्राएं ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
छात्राओं ने स्कूल से जुड़े अपने अनुभव भी सामने रखे और शिक्षिकाओं से आशीर्वाद लिया। विदाई समारो के तहत कु अंजलि को मिस एन एम वी, कु रुचि रावत को एन एम वी बेस्ट गर्ल तथा हास्टल बेस्ट गर्ल कु शिवानी तथा सर्वाधिक उपस्थित छात्रा कु अंशिका तोपवाल चुनी गई।
इस अवसर पर प्रवक्ता अंग्रेजी श्रीमती मंजू किरन, प्रवक्ता अर्थशास्त्र श्रीमती अलका कठैत, प्रवक्ता जीव विज्ञान श्रीमती पार्वती बिष्ट, प्रवक्ता इतिहास श्रीमती नीमा रड़थ्वाल, प्रवक्ता राजनीति विज्ञान श्रीमती सुमन रूपेड़, प्रवक्ता समाजशास्त्र श्रीमती शशिबाला , प्रवक्ता संस्कृत श्रीमती आशा रावत, प्रवक्ता हिंदी श्रीमती गायत्री पुंडोरा, प्रवक्ता गृह विज्ञान श्रीमती सुनीता नेगी, प्रवक्ता रसायन विज्ञान कु रचिता कठैत ,सहायक अध्यापक व्यायाम श्रीमती सीमा रावत आदि उपस्थित थी ।