शिक्षा विभागः नरेंद्रनगर ब्लॉक में न बीईओ और न डिप्टी ईओ
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। टिहरी जिले में नरेंद्रनगर ब्लॉक का शिक्षा विभाग अधिकारी विहीन हो गया। ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी और उप शिक्षा अधिकारी के पद रिक्त हो गए हैं।
राज्य में अधिकांश उप शिक्षा अधिकारियों के प्रमोशन पाकर खंड शिक्षा अधिकारी बन गए हैं। ऐसे में ब्लॉकों की प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की मॉनिटरिंग का जिम्मा बीईओ ही उठा रहे हैं। इससे ब्लॉकों की शिक्षा की प्रशासनिक व्यवस्था में तमाम समस्याएं देखी जा रही हैं। प्राथमिक स्कूलों के तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
टिहरी जिले में नरेंद्रनगर ब्लॉक का शिक्षा विभाग तो अधिकारी विहीन हो गया। यहां दो साल से अधिक समय से उप शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है। 31 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी ओपी वर्मा भी सेवानिवृत्त हो गए।
इस तरह से अब नरेंद्रनगर ब्लॉक में न तो खंड शिक्षा अधिकारी और न ही उप शिक्षा अधिकारी। माना जा रहा है कि हाल ही में आयोग से चुने गए डिप्टी ईओ को जल्द ब्लॉकों में भेजा जा सकता है।
फिलहाल इन दोनों पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारी डीईओ माध्यमिक को सौंपी गई है। डीईओ माध्यमिक वीपी सिंह ने माना कि नरेंद्रनगर ब्लॉक में बीईओ और डिप्टी ईओ का पद रिक्त है।