गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नंदासैंण में 12 दिवसीय उद्यमिता विकाय कार्यक्रम का शुभारंभ

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नंदासैंण में 12 दिवसीय उद्यमिता विकाय कार्यक्रम का शुभारंभ
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नंदासैंण। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नंदासैंण में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हो गया। प्रशिक्षण में युवा उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।

राज्य सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत कॉलेज में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। ईडीआईआई, अहमदाबाद के सहयोग से चल रहे देवभूमि उद्यमिता योजना का कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. बीके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत उद्यमिता के क्षेत्र में अवसरों एवं संभावनाओं पर जोर दिया ।

इस आयोजन पर गिरधर सिंह बिष्ट ने देवभूमि योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्यों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.दीपक चौहान ने प्रतिभागियों को अपने उद्यम के विषय में अवगत कराते हुए उन्हें प्रेरित भी किया। महाविद्यालय के प्रध्यापक अमरचंद विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप एवं नवाचार के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर नीटू दत्त नौटियाल द्वारा किया गया।

उन्होने 12 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा क्या रहेगी इससे सभी को अवगत कराया। डॉ. जय प्रकाश आर्य ने प्रथम दिवस के कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती रितु सिंह, डॉक्टर जयप्रकाश आर्य, सूरज कुमार सहित महाविद्यालय की समस्त कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ज्ींदो

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *