गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में जिला प्रशासन के सहयोग से नवीन मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
बुधवार को कॉलेज के प्रिंसिपल बीपी उनियाल की अध्यक्षमता में आयोजित नवीन मतदाता पंजीकरण एवं जागरूकता अभियान के तहत छात्र/छात्राओं को मतदाता पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। पहली बार मतदाता बनने के लिए जरूरी साथ ही फार्म-6 भरवाया गया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार श्रीधर प्रसाद नौटियाल, आरआई रमेश रावत, आलोक काला, अरविंद कुमार , जितेंद्र कुमार, श्रीमती सरिता देवी, जितेंद्र सिंह नेगी , संदीप रावत, बीएलओ विमला देवी आदि ने छा़त्र/छात्राओं को नवीन मतदााता पंजीकरण के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर प्रो. इंदु तिवारी, डा. धीरेंद्र सिंह, डा. अंजना शर्मा, डा. अर्चना, डा. पवन कुमार, डा. प्रदीप कुमार, डा. मंजूलता यादव, डा. हरीश चंद्र जोशी, डा.साधना त्रिपाठी, डा. कविता रावत, डा. मीरा रावत, डा. हर्षिता तिवारी और कैंपस एम्बेसडर सतेंद्र कुमार उपस्थित रहे।