गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में छात्र/छात्राओं को दी गई रोजगार की जानकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में छात्र/छात्राओं को विभिन्न क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं और उक्त क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं की जानकारी दी गई।
शुक्रवार को कॉलेज के करियर काउंसिलिंग सेल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. बीपी उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में युवाओं को स्वयं को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में सुश्री भावना भट्ट ने छात्र/छात्राओं को रोजगार की संभावनाओं के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। पीसीएस, एसआई, आरओ, एआरओ और अन्य पदों हेतु अनिवार्य अर्हता, परीक्षा प्रारूप तथा विभिन्न उपयोगी सरकारी ऑनलाईन साइटस की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम का संचालन करियर काउन्सिलिंग सैल की संयोजक डॉ अंजना शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्रायें एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो० इन्दु तिवारी, डॉ० धीरेन्द्र सिंह, डॉ० पवन कुमार एवं सुश्री मीरा रावत उपस्थित रहे।