गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस मौके पर प्रशिक्षण के अनुभवों को स्वरोजगार की ओर उन्मूख करने पर जोर दिया गया।
बुधवार को 12 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. बीपी उनियाल की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि श्री मनीष सुंदरियाल विशिष्ट अतिथि गोपाल सिंह रावत जिला समन्वयक सविंदर सिंह रावत महाविद्यालय नोडल अमित सिंह नेगी जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया साथ ही सरस्वती वंदना स्वागत गीत तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए आज के मुख्य अतिथि मनीष सुंदरियाल जी ने अपने क्षेत्र में होने वाले वस्तुओं से उद्यम और रोजगार शुरू करने बारे में कहा कि हम किस प्रकार अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।
उन्होंने अपने उद्यम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि वो कैसे इसकी व्यवस्थाएं करते हैं। सुंदरियाल प्रोडक्शन के नाम से साथ ही आज के विशिष्ट अतिथि गोपाल सिंह रावत जी ने अपना उद्योग मसाले की फैक्ट्री के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की और बताया कि मैं कैसे उसे शुरू किया।
जिला समन्यक सर्वेंद्र सिंह रावत ने अपने उद्योग उद्यमी योजना के अंतर्गत होने वाले गतिविधियों का विवरण सभी से सजा की श्री अमित नेगी जी ने 12 दिवसीय कार्यक्रम का अनुभव सभी के साथ विस्तार पूर्वक सांझा की देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉक्टर अर्चना ने आज के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक महाविद्यालय नोडल और 12 दिनों तक प्रशिक्षण लेते उद्यमियों के साथ 12दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
और भविष्य में भी उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों को सफल बनाने की उम्मीद जताई इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बीपी उनियाल जी द्वारा सभी का संबोधन किया गया और उन्होंने इस सफल संचालन हेतु सभी का मार्ग दर्शन करवाया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पवन कुमार जी द्वारा किया गया और साथ ही डॉक्टर पवन कुमार जी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।