गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण का शुभारंभ

तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ हो गया। इस मौके पर अतिथियों ने प्रतिभागी युवाओं का आहवान किया कि वो योजना का लाभ उठाएं।
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में गुरूवार को 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया। कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ0 धीरेन्द्र सिंह ने देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बताया कि उक्त योजना युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित ही नहीं करती बल्कि इसके लिए मदद भी करती है। कार्यक्रम का संचालन डा0 पवन कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ0 अर्चना ने आने वाले 12 दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा से समस्त प्रतिभागियों को अवगत और इससे होने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की।
शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ प्रमोद पाण्डे ने ने स्वरोगार सम्बन्धी विभिन्न जानकारियों से समस्त उपस्थित उघमियों को अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि रूपेन्द्र्र रावत जी ने जैविक कृषि से होने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर प्रतिनिधि प्रदीप शाह, जयपाल सिंह रावत ग्राम प्रधान नौणियाखेत तेजपाल सिंह रावत ग्राम प्रधान ठाकुर रावत, रवि रावत डॉ0 हरीश चन्द्र जोशी, डॉ0 मन्जूलता यादव, सुश्री मीरा रावत, डॉ0 साधना त्रिपाठी, डा0 कविता रावत, डॉ0 हर्षिता तिवारी, सतेन्द्र आदि उपस्थित रहें।