गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण 20 फरवरी से

तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 फरवरी से शुरू होगा।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा स्थित उद्यमिता केंद्र में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ईडीआईआई अहमदाबाद केसहयोग से इस केन्द्र में 18 से 45 वर्ष तक के नवोद्यमी सोच रखने वाले युवा इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल जैसे व्यावसायिक योजना, विपणन,विŸा और प्रबंधन का व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा व्यावयायिक योजना विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इसके माध्यम से नेटबैंकिंग के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
नोडल अधिकारी डॉ0 अर्चना ने बताया है कि अब तक 50 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवा दिया है। पंजीकरण प्रक्रिया अभी भी जारी है। जो युवा इस उद्यमिता विकास कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है। वे 19 फरवरी, 2025 तक नोडल अधिकारी से 9927693972 सम्पर्क कर सकते है।