गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा के छात्र/छात्राओं ने ली नशे के खिलाफ शपथ
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में आयोजित कार्यक्रम में प्राध्यापक, छात्र/छात्रा और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने नशे के खिलाफ शपथ ली। संकल्प लिया कि इसके दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
मंगलवार को कॉलेज के े एन्टी ड्रग सेल द्वारा राजकीय महाविद्यालय नैनीडाण्डा पौडी गढ़वाल में नशा मुक्त महाविद्यालय परिसर हेतू एवं नशामुक्त उत्तराखण्ड के लिए प्रभारी प्राचार्य प्रो. इन्दू तिवारी की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी डॉ. पवन कुमार के संयोजन में सभी छात्र-छात्राओं एव शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को नशे की लत तथा नशीले पदार्थों से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. अंजना शर्मा, डॉ. अर्चना डॉ. गीतू गुप्ता, डॉ. हरीश चन्द्र जोशी, डॉ. पी. के. वर्मा, डॉ. दानिश मसूद, डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ. नरेन्द्र सिंह राना, डॉ. साधना त्रिपाठी, डॉ.हर्षिता तिवारी चन्द्रबल्लभ ध्यानी, गणेश सकलानी, योगेश कुमार, जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।