गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में आइक्यूएसी के तत्वाधान में ’तनाव प्रबंधन पर आयोजित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने तनाव को नियंत्रित करने के तौर तरीकों की जानकारी दी।
शुक्रवार को कॉलेज में तनाव प्रबंधन पर आयोजित कार्यशाला में श्रीमती राधादेवी गोनका वोमेन कॉलेज अकोला, महाराष्ट्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रूपा गुप्ता बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुई। उन्होंने तनाव के कारण तथा उनके प्रबंधन के बारे में अवगत कराया गया। बताया कि तनाव को कैसे और कैसी जीवन शैली अपनाकर नियंत्रित किया जा सकता है।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बी.पी. उनियाल जी द्वारा किया गया तथा प्राचार्य जी द्वारा कैसे हम सकारात्मक दृष्टिकोण को अपना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं, पर चर्चा की गई ।तथा कार्यक्रम की संयोजक एवं आईक्यूएसी की कॉर्डिनेटर डॉ मंजूलता यादव द्वारा हमारे जीवन में मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य की भूमिका से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ पवन कुमार जी द्वारा किया गया तथा अंत में वनस्पति विज्ञान की विभाग अध्यक्ष प्रो इंदु तिवारी द्वारा मुख्य वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।