गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में मनाई गई बापू और शास्त्री की जयंती
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल प्रो. इंदु तिवारी द्वारा ध्वजारोहण और दोनों महापुरूषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस मौके पर प्रो. तिवारी ने दोनों महापुरूषों के जीवन से संबंधित तमाम तथ्यों पर प्रकाश डाला।
कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. धीरेन्द्र सिंह जी द्वारा महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शाे को दैनिक सामाजिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही स्वच्छता पखवाड़े को मद्देनजर रखते हुये महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ गांधी जी के प्रिय भजन राम धुन के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।