गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता हेतु जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
स्वच्छता ही सेवा के तहत राज्य में दो अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत छात्र/छात्राओं, प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को प्रिंसिपल प्रो. बीपी उनियाल ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता, निंबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में गौरव रावत ने प्रथम, सूर्य नारायण शाह ने द्वितीय, साक्षी और प्रियाशी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरूष दौड़ में दीपक ने प्रथम, सूर्य नारायण शाह ने द्वितीय और गौरव रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में मानसी ने प्रथम, पिंकी ने द्वितीय और सिमरन ने तृतीय स्थान प्र्राप्त किया। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. बीपी उनियाल, प्रो. इंदु तिवारी, प्रो. धीरेंद्र सिंह, एसएसएस प्रभारी डा. अर्चना, डा. पवन कुमार, सतेंद्र कुमार, बल्लभ ध्यानी आदि मौजूद रहे।