गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी नैखरी में युवा संसद कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी नैखरी में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके माध्यम से छात्र/छात्राओं संसदीय व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई।
गुरूवार को कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के बैनर तले आयोजित युवा संसद कार्यक्रम का प्रिंसिपल प्रो. महंत मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डा. गौरव सिंह नेगी कार्यक्रम की रूपरेखा का संक्षिप्त परिचय दिया गया। संसदीय कार्यवाही शुरू करते हुए, सर्वप्रथम स्पीकर द्वारा युवा सांसदों का स्वागत करते हुए महासचिव के माध्यम से नए सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गयी।
तत्पश्चात कार्यवाही को आगे बढ़ाने से पूर्व सदन के दिवंगत सदस्य को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके बाद माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा नए मंत्रीगणों का परिचय सदन से करवाया गया तथा स्पीकर महोदय द्वारा प्रश्नकाल की कार्यवाही प्रारम्भ की गई जिसमें प्रतिपक्ष के माननीय सदस्यों द्वारा कृषि फसल बीमा योजना , हाई कोर्ट बेंच की स्थापना , ज्वारीय ऊर्जा, पर्यावरण, आदि से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये जिसका सरकार के विभागीय मंत्रियों द्वारा सदन में उत्तर दिया गया ।
कुछ प्रश्नों के उत्तर पर प्रतिपक्ष के माननीय सदस्यों द्वारा कड़ी आपत्ति जतायी गई तथा सरकार पर झूठे आंकडे प्रस्तुत कर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया गया। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के अंतर्गत विपक्ष द्वारा समसामयिक ज्वलंत मुद्दा श्पेपर लीक मामलेश् को उठाया गया जिसमें विपक्ष द्वारा तीखे स्वर में अपनी बातें रखते हुए देश के छात्रों के परिश्रम एवं भविष्य को अंधकार में ले जाने का आरोप सरकार पर लगाया जिस पर शिक्षा मंत्री द्वारा कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए अपना जवाब सदन में दिया गया तथा माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा भी जनता एवं विपक्ष को युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए आश्वस्त किया गया।
भोजनावकाश के पश्चात् सदन में श्राष्ट्रीय खेल विधेयक 2024श् बिल प्रस्तुत किया गया जिस पर जोरदार विचार विमर्श के पश्चात अंत में बिल पारित किया गया। अन्त में सदन की कार्यवाही शान्तिपूर्ण ढंग से संचालित करवाने में सहयोग करने के लिए सभी सम्मानित सदस्यों का आसन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सदन की कार्यवाही राष्ट्रगीत के वाचन के साथ समाप्त हुई। संसदीय कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए संसदीय परम्पराओं का ज्ञान दिया गया।
अन्त में नोडल अधिकारी वंदना सिंह द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करने में सहयोग के लिए सभी प्राध्यापकों एवं छात्र -छात्राओं को धन्यवाद दिया गया । इस अवसर पर सभी प्राध्यापक, कार्यालयकर्मी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।