नागेंद्र बर्त्वाल होंगे पौड़ी के नए डीईओ बेसिक

तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्त्वाल पौड़ी जिले के नए डीईओ बेसिक होंगे। वो जल्द ही जिले में कार्यभार संभालेंगे। शिक्षा में गुणवत्ता, स्कूलों में अनुशासन उनकी प्राथमिकता होगी।
उल्लेखनीय है कि पौड़ी जिले में डीईओ बेसिक का पद करीब साल भर से खाली था। परिणाम बुनियादी शिक्षा विभाग की तमाम व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही थी। अब शासन ने शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्त्वाल को डीईओ बेसिक के पद पर तैनात किया है। बर्त्वाल अभी डीईओ माध्यमिक नैनीताल के पद पर तैनात हैं।
शिक्षा अधिकारी बर्त्वाल ने हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com से बातचीत में जिले की बुनियादी शिक्षा के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई। कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता, स्कूलों में अनुशासन उनकी प्राथमिकता होगी। सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में स्कूलों के माध्यम से नौनिहालों सर्वांगीण विकास पर फोकस होगा।
उन्होंने बताया कि जल्द ही वो पौड़ी पहुंचकर नई जिम्मेदारी को संभालेंगे।