एमपीजी कॉलेज मसूरी में एनईपी 2020 पर संगोष्ठी

एमपीजी कॉलेज मसूरी में एनईपी 2020 पर संगोष्ठी
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

मसूरी। म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मसूरी में एनईपी 2020 के स्नातक स्तर पर अनिवार्य पाठ्यक्रम स्किल एंड सोशल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत संगोष्ठी आयोजित की गई।

गुरूवार को कॉलेज बुरांश सभागार में बेहतर कल की ओर नागरिक भावना एवम समाज में इसका महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रांत के विभाग प्रचारक धनंजय ने महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दैनिक जीवन में नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन के महत्व को परिभाषित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल चौहान जी ने इस एकदिवसीय संगोष्ठी की पृष्ठभूमि प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्राचीन भारत का इतिहास साहित्य, विज्ञान, नक्षत्र एवं खगोल शास्त्र की दृष्टि से स्वर्णिम रहा है। उन्होंने वर्तमान में लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति एवं मानसिकता में परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ वर्षा द्वारा किया गया। डॉ दिनेश वैशाली द्वारा मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया गया। इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर सह कार्यवाहक भानु ने विचार रखे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर शालिनी गुप्ता, डॉ सुनील पंवार, डॉ आर पी एस चौहान, डॉ अमिताभ भट्ट, डॉ रूचि बडोनी सेमवाल, डॉ तुषार कंडारी, श्रीमती रिया शर्मा, डॉ नरेंद्र, डॉ शिप्रा, श्रीमती दीपिका, मैत्री शाह एवं स्नातक के विभिन्न छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *