केंद्रीय विद्यालय आईडीपीएल के लिए आगे आए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। भूमि स्थानांतरण न होने से बंद होने की कगार पर पहुंचे केंद्रीय विद्यालय, आईडीपीएल को बचाने के लिए क्षेत्र सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे आए हैं।
उल्लेखनीय है आईडीपीएल के रूग्ण इकाई घोषित होने के बाद 2003 में केंद्रीय विद्यालय आईडीपीएल को प्रोजेक्ट सेक्टर से हटाकर सिविल सेक्टर के तहत संचालित किया जा रहा है। अब आईडीपीएल को पूरी तरह से बंद होने के बाद इस विद्यालय पर भी बंद होने का संकट आ गया है।
दरअसल, उक्त विद्यालय वन विभाग द्वारा आईडीपीएल को लीज पर दी गई भूमि पर बना है। वन विभाग उक्त भूमि को कंेद्रीय विद्यालय को हस्तांतरित नहीं कर रहा है। परिणाम केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस वर्ष कक्षा एक में प्रवेश बंद कर दिए हैं। इससे क्षेत्र के नौनिहाल प्रभावित हो रहे हैं।
बहरहाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मांग की है कि नौनिहालों के भविष्य और क्षेत्र की मांग को ध्यान में रखते हुए उक्त भूमि को केंद्रीय विद्यालय को हस्तांतरित किया जाए।
सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के केंद्रीय विद्यालय को बचाने के लिए आगे आने से अब क्षेत्र के लोगों को उम्मीद हो चली है कि जल्द ही इसका समाधान निकल सकता है।