गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मीठीबेरी में छात्र/छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति पर चर्चा

तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मीठीबेरी में कॉलेज/कक्षा में छात्र/छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति पर चर्चा की गई। इस बारे मंे शासन से मिले दिशा निर्देशों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
मंगलवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.अर्चना गौतम ने इस संबंध में कॉलेज के प्राध्यापकों के साथ चर्चा की। कहा कि ’एक अप्रैल’ से सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थित 75 प्रतिशत अनिवार्य रूप से होगी। उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम रहेगी उसे विश्वविद्यालय की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कहा कि प्रत्येक प्राध्यापक अपने मोबाइल के द्वारा अपनी कक्षा की जी. पी.एस. कैमरे के माध्यम से छात्रों के साथ प्रतिदिन की फोटो लेकर समर्थ पोर्टल पर वह फोटो अपलोड करना प्रतिदिन सुनिश्चित करें। उन्होंने पुनः छात्र-छात्राओं को जोर देकर कहा शासन के आदेशों का अनिवार्य रूप से पालन करना सुनिश्चित करें एवं 75 प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है, ऐसा नहीं होने पर आप सभी को विश्वविद्यालय परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिसका समस्त उत्तरदायित्व आप सभी छात्र-छात्राओं का होगा।
इस बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ सुनीता बिष्ट, डॉ सुमन पांडे एवं छात्र-छात्राओं में गुलफाम,शिल्पा उप्रेती, प्रियंका, दीपा, अंशु सैनी, लवकुश, प्रीतम उपस्थित रहे।