गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में छात्र/छा़त्राओं ने वैल्यू एडेड कोर्स की उपयोगिता के बारे में जाना

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में छात्र/छा़त्राओं ने वैल्यू एडेड कोर्स की उपयोगिता के बारे में जाना
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मरगूबपुर में वैल्यू एडेड कोर्स के तहत प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एण्ड पर्सनलिटी डेवलपमेंट विषय पर संचालित सर्टिफिकेट कोर्स की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।

कोर्स के छठवें दिन बुधवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो० रीता सचान, प्राचार्य ने छात्र जीवन में समय की सकारात्मक उपयोगिता पर बल दिया और व्यवस्थित जीवन के सकारात्मक पक्षों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया । कार्यक्रम के संयोजक डा.मुकेश कुमार गुप्ता अंग्रेजी विभाग द्वारा मुख्य वक्ताओं का स्वागत, अभिनन्दन किया गया ।

डा.सरोज शर्मा ने समय के उचित प्रबंधन को छात्र छात्राओं के लिए बहुत आवश्यक बताया छात्र छात्राओं को संबोधित कर कहा कि ष्टाइम मैनेजमेंटष् का सार्वजनिक और व्यावसायिक जीवन में विशेष महत्व है। डा. स्वाति चौहान ने छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के लिए समय प्रबंधन की आवश्यकता के महत्व को समझाया ।

सालिहा ने अपने सम्बोधन में अपनी शैक्षिक यात्रा वृत्तान्त के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। प्राचार्य प्रोफेसर रीता सचान द्वारा वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में डा.अनिल कटियार हिंदी विभाग, डा.अनिल कुमार इतिहास विभाग,डा. मुकेश कुमार गुप्ता अंग्रेजी विभाग, डा.कविता समाजशास्त्र विभाग, अमित कुमार शर्मा राजनीति विज्ञान विभाग, श्रीमती पूनम, श्री विशाल बिष्ट , श्री अब्दुल रहमान, श्री विजय नेगी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *