शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट सेवानिवृत्त
काम करने वाले अधिकारी के रूप में रही पहचान
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) महावीर सिंह बिष्ट राजकीय सेवा से निवृत्त हो गए। विभाग में उनकी पहचान काम करने वाले अधिकारी के रूप में रही।
शिक्षा विभाग के निदेशक महावीर सिंह बिष्ट राज्य के उन चुनिंदा अधिकारियों में रहे हैं, जो विभागीय और शासकीय कार्यों के साथ ही राज्य के ठेठ हितों को लेकर भी सामाजिक स्तर पर सक्रिय रहे। इसकी झलक उनके कार्यों में साफल दिखती थी। कुल मिलाकर बिष्ट की पहचान काम करने वाले अधिकारी की रही।
31 जुलाई को बिष्ट राजकीय सेवा से निवृत्त हो गए। निदेशालय में उनकी सेवानिवृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम में बिष्ट ने अपने संबोधन में नए अधिकारियों जिनका कार्यकाल अभी लंबा है, उन्हें आज की विषम परिस्थितियों से सतर्क रहने एवं कार्य को नियमानुसार करने का आवाह्न किया।
उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए अपने कार्यालय के कर्मियों को कार्य पूरी निष्ठा से करने के लिए आभार प्रकट किया तथा उन्हें पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने शिक्षक संघ मिनिस्टीरियल संघ एवं अन्य कार्मिकों का भी धन्यवाद प्रकट किया।
इस मौके पर महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने उन्हें एक कामयाब अधिकारी बताते हुए कार्य को समय पर निस्तारित करने वाला एवं मुश्किल कार्य का समाधान सकारात्मक रूप से करने वाला व्यक्ति कहा। आने वाले अधिकारियों को उनकी तरह कार्य करने के लिए आवाह्न किया।
इस मौके पर डॉक्टर आनंद भारद्वाज कुलदीप गैरोला, शिवप्रसाद सेमवाल, बृजमोहन सिंह रावत, सेमल्टी शिवपूजन, दिनेश चंद गौड़ प्रभारी निदेशक अजय नौडियाल आदि उपस्थित थे। संचालन डॉक्टर आनन्द भारद्वाज ने किया।