अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की छात्र हित में अच्छी पहल

बोर्ड के छात्र/छात्राओं के लिए ऑन लाइन शंका समाधान की व्यवस्था
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की देहरादून जिला इकाई ने बोर्ड के छात्र/छात्राओं ने लिए अच्छी पहल की है। इसके तहत एक फरवरी से विषय विशेषज्ञ शिक्षक छात्र/छात्राओं की शंका समाधान हेतु ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत के सुझावों पर अमल करते हुए आशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए खास पहल की है। इसके तहत एक फरवरी से शाम पांच बजे से सात बजे तक विषय विशेषज्ञ शिक्षक छात्र/छात्राओं की मदद के लिए ऑन लाइन उपलब्ध रहेंगे।
इसके लिए संघ ने व्हटसएप ग्रुप भी तैयार किया है। संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार नौटियाल ने बताया कि संघ की ये पहल एक फरवरी से काम करना शुरू कर देगी। नौटियाल इसके समन्वयक होंगे।
इंटर भौतिक विज्ञान के लिए रमाकांत श्रीवास्तव, रविंद्र भटट,देवपाल मलिक, हरेंद्र सिंह नेगी, पुष्पेंद्र सिंह, रसायन विज्ञान में लिए राजीव चावला, श्रीमती अनीता सिंह,हरविेंदर कुमार और विपनेश कुकरेती, अंग्रेजी के लिए मोना बाली, धनंजय उनियाल, कपूर सिंह पंवार, विजय भटट और ममता जैन, गणित के लिए सुरेंद्र कुमार सहगल, श्रीमती अर्चना पंत और गिरीश सेमवाल उपलब्ध रहेंगे।
जीवविज्ञान के लिए श्रीमती गीता वर्मा, वंदना खंडूड़ी, श्रीमती नीति नंदनी, कॉमर्स के लिए कैलाश चंद्र पांडे और श्रीमती प्रेरणा चौधरी उपलब्ध रहेंगे।
हाई स्कूल गणित के लिए वीके त्यागी, नीरज शर्मा, सुखपाल सिंह परमार, नरेंद्र सिंह, अंग्रेजी के लिए विजय भटट, यामिनी प्रताप, योगेश मिश्रा, संध्या गुप्ता, विज्ञान के लिए भावना शर्मा, नीलिमा शर्मा, मीना नेगी और देवंती प्रजापति छात्र/छात्राओं की शंका समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे।