ग्रामीण क्षेत्र में तैनाती वाले सरकारी शिक्षक/कर्मचारी निकाय चुनाव में कैसे करेंगे मतदान

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर क्षेत्रों में निवास करने और ग्रामीण क्षेत्र में तैनाती वाले सरकारी शिक्षक/कर्मचारी निकाय चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे।
राज्य में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव हेतु मतदान होना है। उत्तराखंड शासन ने इसके लिए नगर क्षेत्र में कार्यरत सरकारी शिक्षक/कर्मचारियांे के लिए अवकाश घोषित किया है। इससे वो कर्मचारी मतदान से वंचित हो जाएंगे जो नगर क्षेत्र में निवास करते और डयूटी नगर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में है।
राज्य के अधिकांश नगरों के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों की संख्या में सरकारी शिक्षक/कर्मचारी तैनात हैं। उक्त का वोट नगर क्षेत्र में है। तैनाती के आधार पर अवकाश घोषित किए जाने से ऐसे सरकारी शिक्षक/कर्मचारी मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जाएंगे।
इसके अलावा एक तकनीकी मामला ये भी है कि देहरादून नगर निगम का वोटर जोशीमठ नगर क्षेत्र में स्थित सरकारी कार्यालय में तैनात होगा तो उस पर अवकाश लागू होगा। ऐसे ही और मामले भी हो सकते हैं।