गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नौघर लंबगांव को नैक से मिला बी ग्रेड

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नौघर लंबगांव को नैक ने बी ग्रेड दिया। पहले ही नैक इंस्पेक्शन में बी ग्रेड मिलना कॉलेज के लिए उपलब्धि है।
उल्लेखनीय है कि नैक टीम ने 29-30 जनवरी को कॉलेज की तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। टीम की रिपोर्ट के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय नेक प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन में कॉलेज को बी श्रेणी प्राप्त हुई है।
कॉलेज के पहले नैक इंस्पेंक्शन में मिले बी ग्रेड को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। कॉलेज की इस उपलब्धि में कॉलेज प्रशासन, कॉलेज के पुरातन छात्र/छात्राओं और क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. योगेश कुमार शर्मा ने कहा‘यह महाविद्यालय के लिए विशेष क्षण हैं. मैं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी वर्ग उसके साथ-साथ नेक नोडल का आभार व्यक्त करता हूं. यह एक टीम वर्क था जो सामूहिक प्रयास से संभव हुआ।
नैक द्वारा महाविद्यालय को बी ग्रेड मिलने पर महाविद्यालय के समस्त क्षेत्र वासियों और महाविद्यालय के शिक्षक गणों में प्रसन्नता का माहौल है। इस मौके पर डॉ विपिन कुमार शर्मा, डॉ विजय राणा, डॉक्टर.शुभम उनियाल, श्री अजीत राणा, डॉक्टर भरत राणा, धनेश उनियाल,श्रीमती प्रियंका डिमरी, अनुकृति बडोला, बलवीर चौहान, आर. एल शाह, इसके साथ ही प्रदीप रावत, लोकेंद्र पंवार ,श्री मकान लिंगवाल सोबन सिंह राणा,मधु,मनीषा ,गोवर्धन आदि उपस्थित रहे।