गुरू ने किया प्रेरित और ललिता ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा

गुरू ने किया प्रेरित और ललिता ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी की समाजशास्त्र की प्रभारी डा. तनु मित्तल ने एक छात्रा को ये कहकर प्रेरित किया कि आप कर सकते हो और छात्रा ने कर दिखाया।

जी हां, छात्रा है ललिता। ललिता ने समाजशास्त्र में यूजीसी की नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रा की इस सफलता के पीछे उनकी शिक्षिका गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में कार्यरत डॉ तनु मित्तल की प्रेरणा है।

डा. तनु मित्तल ललित समेत तमाम छात्राओं और छात्रों को प्रेरित करती है। इसके परिणाम लगातार देखने को मिल रहे हैं। डा. तनु मित्तल ने बताया कि आज से नौ साल पहले जिस बच्ची को वह अपने घर पर लेकर आई थी आज उसी बच्ची ने समाजशास्त्र विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर ली है।

डॉ तनु मित्तल ने बताया कि वह यूजीसी नेट की ऑनलाइन तैयारी भी कराती हैं। इस बार उनके छात्र सुनीत मिश्रा ने समाजशास्त्र विषय में जेआरएफ की परीक्षा पास कर ली है।

डॉ तनु मित्तल ने आज उस समाज को आइना दिखाया है जो अपने बच्चों के लिए अच्छे संस्थानों में महंगी महंगी शिक्षा और हर वो प्रयास अपने बच्चो के लिए करते है जिनसे उनके बच्चे समाज में आगे जाएं और ऊंचे ऊंचे पदों पर आसीन हो। अनाथ और गरीब बच्चों को सहायता तो करना दूर उनका मार्गदर्शन करने के लिए भी कोई तैयार नहीं होता।

वही डॉ तनु मित्तल ने बच्चे को न सिर्फ अपने घर पर रखा बल्कि उसे स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बी एड में पढ़ाया। और अपनी मेहनत और लगन से ललिता ने आज समाजशास्त्र विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर सबको यह दिखा दिया की सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती।

ललिता ने बताया कि मेरी सफलता का शत प्रतिशत श्रेय मेरी गुरु और मेरी मां डॉ0 तनु मित्तल को जाता है। सुनीत और ललिता ने बताया कि डॉ0 तनु मित्तल ने उनका साथ दिया। ललिता ने आज अपने स्वर्गीय माता और पिता को याद करते हुए कहां की अगर डॉ तनु मित्तल न होती तो वो आज यह सफलता प्राप्त न कर पाती।

सुनीत मूल रूप से सीतापुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है सुनीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपनी गुरु डॉ0 तनु मित्तल को दिया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *