पीएम श्री जीपीएस लक्ष्मणझूला और मॉडल स्कूल ढालवाला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला और गवर्नमेंट मॉडल स्कूल ढालवाला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। नाना कार्यक्रमों के माध्यम से जंगे आजादी के नायकों को याद किया गया।
पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में 78 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की शुरूआत नन्हें छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी के साथ हुआ। इसके बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बडथ्वाल ने ध्वजारोहण किया। साथ ही आजादी के पवित्र पर्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर शिक्षक आशीष कुकरेती, अमरीश कुमार आदि मौजूद रहे।
गवर्नमेंट मॉडल प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में 78 वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों के दिशा निर्देशन में आकर्षकप्रभात फेरी निकाली।
इसके बाद प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल और खंड शिक्षाधिकारी ओपी वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूल के छात्र/छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सामाजिक कार्यकर्ता नीलम बिज्लवाण, अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज से श्रीमती राजेश्वरीबहुगुणा , एमसी की अध्यक्षा श्रीमती यशोदा उनियाल व अभिभावक इस मौके पर उपस्थित रहे।
बीईओ ने स्कूल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री उददीयमान खेलकूद में चयनित दो बालिकाओं को अपनी तरफ से 500-500 रुपए की धनराशि दी। इस मौके पर बीआरएस मनमोहन रांगड़ और स्कूल के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थिति रहे।
देवप्रयाग। विकासखंड देवप्रयाग के दूरस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्न चिलपड़ में भी78वां स्वतंत्रता दिवस विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों एवं सभी बच्चों के अभिभावकों तथा बच्चों के साथ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार झल्डियाल ने तय समय पर झंडा रोहण किया, और सभी बच्चों तथा क्षेत्र वासियों को शुभ मंगल कामनाएं प्रेषित की।