गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग का 45 वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सोनाली ने जीती 100 मीटर की फर्राटा दौड़
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। संकायों के शानदार मार्च पास्ट के साथ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग का 45 वां वार्षिक क्रीडा समारोह शुरू हो गया। पहले दिन छात्रा वर्ग में 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में सोनाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग के 45 वां वाषिर्क क्रीडा समारोह को प्रिंसिपल प्रो. वीएन खाली ने तीनो संकाय के झण्डारोहण एंव एन सी सी के छात्र एंव छात्राओ द्वारा दी गयी मार्च पास्ट की सलामी के साथ सुभारम्भ किया।
प्राचार्य महोदय एंव समस्त प्राध्यापको कर्मचारियो का बैच अलंकरण किया गया प्राचार्य महोदय द्वारा वाषिर्क क्रीडा समारोह के उद्घाटन करते हुए कहॉ कि खेल हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्रियाकलाप है।
खेल-कूद से मन एंव मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।प्रतियोगिताओ मे भाग लेने वाले छात्र एंव छात्राओ को शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी छात्र एंव छात्रायें पूर्ण अनुशासन एंव खेल भावना से क्रीडा के सभी अधिकृत नियमो का पालन करते हुए महाविद्यालय की गरिमा ,सम्मान एंव खेल के गौरवान्वित कर भाग लेंगे।
क्रीडा प्रभारी डॉ वी आर अंन्थवाल दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा की विस्तृत रिपोर्ट मंच के माध्यम से रखी।प्रतियोगिताओ के नियम निर्देश छात्र एंव छात्राओ को मंच के माध्यम से बताये सभी छात्र एंव छात्राये नियमो एंव निर्देशो के अधीन रहकर प्रतियोगिताओ मे भाग लेने की संभावनाएं दी।मंच का संचालन डॉ आर सी भट्ट ने किया।
खेल प्रतियोगिताओ का शुभारंभ गत वर्ष की छात्रा चौम्पियन अमीषा को प्राचार्य एंव क्रीडा प्रभारी द्वारा मशाल जलाकर खेल मैदान के चारो ओर मशाल दौड लगाकार कर किया।
पहले दिन हुई छात्रा वर्ग की सौ मीटर फर्राटा दौड़ में सोनाली ने प्रथम, अमीषा ने द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की चक्का फेंक प्रतियोगिता में राहुल कुमार ने प्रथम, अंशुल ने द्वितीय और आदित्य ने तृतीय स्थान प्रापत किया। छात्रा वर्ग में गुंजन, बबीता और खुशबू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाला फेंक छात्र एंव छात्रा वर्ग में राहुल कुमार,वैभव नेगी,योगेश सिंह,सोनाली,गुंजन,आयशा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊॅची कूद छात्र एंव छात्रा वर्ग नीरज राणा,वेदान्त टाकुली, युवराज सिंह , कविता,सविता, सोनाली ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड छात्र एंव छात्रा वर्ग मे सोनाली,प्रिया, कविता, क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 400 मीटर दौड मे छात्र एंव छात्रा वर्ग मे प्रिया,सनिया,सविता, 800 मीटर दौड मे गुंजन,सविता,सनिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।