गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में वाणिज्य परिषद का गठन, नितिन बनें अध्यक्ष
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग में वाणिज्य विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें नितिन रावत को अध्यक्ष चुना गया।
शनिवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग के वाणिज्य विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय परिषद का गठन किया गया। जिसमें नितिन रावत को अध्यक्ष नितिशा बिष्ट को उपाध्यक्ष , आयुष को सचिव, आदित्य चौहान को सह सचिव एवं रिया थपलियाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसमें मौके विभागीय प्रभारी डा. हरीश चंद्र रतूड़ी ने परिषद के उददेश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर ’वाणिज्य विषय में रोजगार के अवसर’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सारिका ने प्रथम , नितिन रावत ने द्वितीय , शिवानी खत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज के पिं्रसिपल प्रो. वी.एन.खाली ने चुने गए पदाधिकारियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वाणिज्य विभाग प्रभारी डा. हरीश चंद्र रतूड़ी एवं अन्य प्राध्यापक दीप सिंह नेतराम गौतम , तरुण कुमार के द्वारा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सामूहिक रूप से पुरस्कार वितरण किया गया।