गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग में नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया। अभियान के तहत लोगों को नशे के जीवन और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।
शनिवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग में धूम्रपान/नशा मुक्ति समिति/एंटी ड्रग सेल के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। अभियान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया तथा महाविद्यालय परिसर एवं देवतोली क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही छात्रों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ भी दिलाई गई।
समिति के संयोजक डॉ रविंद्र नेगी ने कहा कि हमारा समाज तब तक पूर्ण रूप से सभ्य समाज नहीं कहलायेगा जब तक समाज नशा मुक्त नहीं हो सकेगा समाज का विकास तभी संभव है जब हम समाज को नशे से मुक्त करेंगे। नशा सामाजिक विकृति का सबसे बड़ा कारण है।
इस विकृति को दूर करने के लिए यहां जागरूकता फैलानी अति आवश्यक है। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ चंद्र मोहन जानस्वाण, डॉ पूनम, डॉ स्वाति सुंदरियाल, डॉ नरेंद्र पंघाल, डॉ तरुण कुमार, डॉ विनोद चंद्र, डॉ दिशा शर्मा आदि उपस्थित थे।